WWE दिग्गज जॉन सीना(John Cena) को हर कोई देखने के लिए बेताब रहता है। एक साल पहले WWE रिंग में जॉन सी
WWE दिग्गज जॉन सीना(John Cena) को हर कोई देखने के लिए बेताब रहता है। एक साल पहले WWE रिंग में जॉन सीना नजर आए थे। अब ट्विटर पर जॉन सीना नई वीडियो क्लिप डाली है और इस बार उनकी तगड़ी फिजिक फैंस को नजर आईँ है। जॉन सीना नए लुक में काफी खास लग रहे हैं और उन्होंने शानदार बॉडी बनाई हैं। 23 अप्रैल को जॉन सीना 44 साल के हो गए है। इस मौके पर जॉन सीना ने अपने फैंस के लिए ट्विटर पर एक स्पेशल मैसेज देते हुए वीडियो पोस्ट की है।WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने दिग्गज की बेइज्जती करके चौंकाया,सालबादWWEदिग्गजजॉनसीनाकानयालुकसामनेआयाजबरदस्तबॉडीकेसाथकुछऐसेआएनजर चैंपियनशिप मैच में 121 किलो के सुपरस्टार की बड़ी हारये वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें जॉन सीना की नई बॉडी फैंस को देखने को मिल रही है। जॉन सीना बहुत ही शानदार लग रहे हैं और काफी बदलाव उन्होंने अपनी फिजिक में किया है। जॉन सीना इस समय पार्ट टाइम का रोल WWE में निभा रहे हैं क्योंकि वो हॉलीवुड में अभी काफी बिजी हैं। साल 2002 में जॉन सीना ने WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। अगर आप वीडियो को देखेंगे तो अभी भी जॉन सीना की बॉडी पहले की तरह शानदार लग रही है।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच, द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिलजॉन सीना हमेशा फिटनेस को लेकर सबसे आगे रहते हैं औऱ अभी भी वो काफी मेहनत इसे लेकर करते हैं। WWE में भी इस वजह से जॉन सीना ने अपार सफलता हासिल की है। मौजूदा दौर के सुपरस्टार्स जो हासिल करना चाहते हैं वो जॉन सीना बहुत पहले हासिल कर चुके हैं।WWE ने लिया बहुत बड़ा फैसला, रोमन रेंस को लेकर जॉन सीना का चौंकाने वाला बयान, ब्रॉन स्ट्रोमैन की पुरानी तस्वीर ने मचाया धमालWrestleMania 37 में वो WWE रिंग में नजर आए थे और फीन्ड के साथ उनका मुकाबला हुआ था। इस मैच में उन्हें हार मिली थी और तब से वो अभी तक रिंग में नजर नहीं आए है। इस साल मेगा इवेंट में जॉन सीना नजर नहीं आए है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही वापसी करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।