24 जून, 2006 को पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक (Cm Punk) ने अपना ECW डेब्यू किया था। उस वक्त कई लोगों
24 जून,चैंपियनबननेसेपहलेसीएमपंकद्वारालड़ेगएबेहतरीनमैचजिनकेबारेमेंफैंसभूलचुकेहैं 2006 को पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक (Cm Punk) ने अपना ECW डेब्यू किया था। उस वक्त कई लोगों ने यह भविष्यवाणी की थी कि पंक आगे चलकर लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बनेंगे और उनकी यह बात सही साबित हुई। आपको बता दें, जल्द ही फैंस की नजर पंक पर पड़ी और दूसरे सुपरस्टार्स की तुलना में फैंस के मन में पंक की अलग छवि बनी।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो SummerSlam 2021 तक चैंपियन बने रह सकते हैं और 2 जो शायद पहले ही अपना टाइटल हार जाएंगेसीएम पंक साल 2011 से लेकर 2014 तक अपने WWE करियर के शिखर पर थे। इसी दौरान पंक 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे थे और साथ ही, इस दौरान सीएम पंक कई बेहतरीन स्टोरीलाइंस और फ्यूड्स का हिस्सा हुआ करते थे। इस आर्टिकल में हम सीएम पंक द्वारा WWE चैंपियन बनने से पहले लड़े गए 5 ऐसे बेहतरीन मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनके बारे में फैंस शायद भूल चुके हैं।साल 2006 में सीएम पंक ने ECW ज्वाइन किया था और कंपनी ज्वाइन करने के कुछ समय बाद सीएम पंक को उस समय के ECW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मॉरिसन के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला। हालांकि, सीएम पंक को इस मैच में इसलिए लड़ने का मौका मिला था क्योंकि जॉन मॉरिसन ने WWE के वैलनैस पॉलिसी का उल्लंघन किया था और इस चीज की उन्हें सजा मिली थी।ये भी पढ़ें: हाल ही में रिलीज किये गए 5 WWE सुपरस्टार्स और वे किस रेसलिंग प्रमोशन को ज्वाइन कर सकते हैंआपको बता दें, इस मैच के लिए ज्यादा बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला था। यही नहीं, यह मैच किसी पीपीवी में होने के बजाए वीकली शो के दौरान देखने को मिला था। इस मैच में पंक और मॉरिसन के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी और आखिर में, पंक, मॉरिसन को हराकर नए ECW चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।