प्रोफेशनल रेसलिंग खासकर WWE में फिनिशिंग मूव के अलावा कुछ भी फ़ाइनल नहीं होता। किसी भी सुपरस्टार का
प्रोफेशनल रेसलिंग खासकर WWE में फिनिशिंग मूव के अलावा कुछ भी फ़ाइनल नहीं होता। किसी भी सुपरस्टार का सिग्नेचर मूव होता है,इतिहासकेसबसेखराबफिनिशर्स जिससे वो अपने विरोधी को मात दे सकते हैं और उसी के साथ उस मूव का खतरनाक होना काफी जरूरी होता है।एक सुपरस्टार को पहचान उसका मूव ही दिलाता है और फैंस उसी स्टार को याद रखते हैं, जिसके मूव और एंट्रेंस म्यूजिक आकर्षक होता है। WWE इतिहास में ऐसे कई रैसलर्स है जिनके पास खतरनाक फिनिशिंग मूव है, लेकिन कुछ स्टार्स के मूव उतने ही बेकार है। स्टोन कोल्ड स्टनर और टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर की तुलना में कुछ बेकार मूव्स भी है।WWE सुपरस्टार्स की उम्र (23 से 53 तक): रोमन रेंस, जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने साल के हैं?रेसलिंग के उस एरा में जहां रैसलर्स मैच में पंच और स्ट्राइक करते ही है, फिर स्ट्राइक फिनिशर होने का कोई मतलब नहीं बनता। बिग शो अगर अपने विरोधियों को KO पंच से ही खत्म कर सकते हैं, तो वो इसका इस्तेमाल शुरुआत में ही क्यों नहीं करते और नॉर्मल पंच ही क्यों मारते हैं?इस समय एक ऐसा दौर चल रहा है, जिसमें MMA काफी फेमस हो रहा है और KO पंच और समोअन स्पाइक जैसे मूव अब बिल्कुल बेकार हो गए हैं। प्रोफेशनल रेसलिंग में अब इन मूव्स की जरूरत नहीं है।