जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए ढेरों
जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए ढेरों फैंस बनाए हैं और उनके इस समय कई सारे फैंस है। WWE में रहते हुए उन्होंने कई दिग्गजों का सामना किया है। साथ ही काफी सारे बड़े सुपरस्टार्स को पराजित भी किया हुआ है। जॉन सीना ने 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती हैं।सीना के WWE करियर में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिनके खिलाफ उनकी मैचों और दुश्मनी को हमेशा ही फैंस द्वारा याद किया जाएगा। इस दौरान उनके WWE में मुकाबले भी खास रहे हैं। खैर,दिग्गजसुपरस्टार्सजिनकाजॉनसीनाकेसाथWWEकेबाहरमैचहोचुकाहै सीना ने 2002 में WWE के अंदर डेब्यू किया था और इसके बाद वो इसी प्रमोशन का हिस्सा है। इसके बावजूद सीना ने WWE से पहले कुछ अन्य कंपनी में काम किया है।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें बुरी तरह हराकर ब्रॉक लैसनर ने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतीजॉन सीना WWE से पहले OVW में काम करते थे। कुछ ऐसे WWE दिग्गज है जिनके खिलाफ उन्होंने OVW में भी मैच लड़े हैं। खैर, इस बारे में काफी कम लोगों को पता होगा। इसलिए हम 3 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने जॉन सीना का सामना WWE के बाहर भी किया है।रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच WWE में ढेरों मैच हुए हैं। कई बार सीना को जीत मिली हैं और रैंडी ऑर्टन ने कई बार दिग्गज को पराजित किया हुआ है। खैर, दोनों के बीच इससे पहले OVW प्रोमोशन में मैच देखने को मिला है। दरअसल, जॉन सीना को उस समय प्रोटोटाइप के रूप में जाना जाता था।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी खतरनाक चोट से उनका करियर बर्बाद होते-होते रह गयारैंडी ऑर्टन अपने ही नाम से फेमस है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच जनवरी 2002 में मैच देखने को मिला था। इस दौरना प्रोटोटाइप ने ऑर्टन को सिंगल्स मैच में पराजित किया था। इसके पहले 2001 में दोनों ही सुपरस्टार्स टैग टीम मैचों में भी आमने-सामने आ चुके थे। शायद ही किसी फैन को इस बारे में जानकारी होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।