WrestleMania Backlash के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान, दो पुराने दुश्मन मचाएंगे जबरदस्त बवालWW
WrestleMania Backlash के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान,शोकमेंडूबाWWEदग्रेटखलीनेरोमनरेंसकोखासअंदाजमेंदीबधाईदिग्गजनेWrestleManiaकेलिएखरीदेलाखकेटिकट दो पुराने दुश्मन मचाएंगे जबरदस्त बवालWWE का अगला पीपीवी WrestleMania Backlash होने वाला है, जोकि अगले महीने लाइव आने वाला है। WrestleMania Backlash के लिए पहले मैच का ऐलान हो गया है और बॉबी लैश्ले अपनी WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। द ग्रेट खली ने WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस की जबरदस्त जीत के बाद उन्हें खास अंदाज में दी बधाईरोमन रेंस ने WWE WrestleMania 37 में ऐज और डेनियल ब्रायन को शिकस्त देते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया। रोमन रेंस की इस जबरदस्त जीत के बाद WWE हॉल ऑफ फेमर द ग्रेट खली ने खास अंदाज में रोमन रेंस को बधाई भी दी है। WWE में इतिहास रचने वाले 2 दिग्गज पिता के निधन के बाद शोक में डूबे, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्टपूर्व WWE टैग टीम चैंपियंस हार्डी बॉयज (जैफ हार्डी और मैट हार्डी) को हाल ही में बहुत बड़ा झटका लगा है और उनके पिता का निधन हो गया है। WWE ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शोक प्रकट किया है। "मेरी पत्नी और बच्चों ने मुझे WWE WrestleMania में जीतते हुए देखने के लिए लगभग 15 लाख रुपये की टिकट खरीदी"रैंडी ऑर्टन ने WWE WrestleMania के दूसरे दिन द फीन्ड को शिकस्त दी थी। अब रैंडी ऑर्टन ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने अपने परिवार के लिए कितने रुपये की टिकट खरीदी। ऑर्टन के मुताबिक उन्होंने अपने पत्नी और 5 बच्चों के लिए 20 हजार डॉलर चुकाए, जोकि लगभग 15 लाख रुपये होते हैं। इस हफ्ते हुए WWE Raw के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में रैंडी ऑर्टन और ब्रॉन स्ट्रोमैन को शिकस्त दी थी। इस मैच के बाद द हर्ट बिजनेस के दो नए मेंबर टी-बार और मेस ने मैकइंटायर पर अटैक किया। अब मैकइंटायर ने ट्वीट करते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स को धमकी दी और साथ ही में कहा कि लैश्ले को हराने के बाद वो इनसे निपटेंगे। WrestleMania के बाद हुए Raw के पहले एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला। WWE चैंपियनशिप के लिए मैच का ऐलान हुआ और साथ ही में तीन सुपरस्टार्स की वापसी भी देखने को मिली। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।