प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE ने दुनिया को कई रेसलिंग दिग्गज दिए है जिसमें द अंडरटेकर, हल
प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE ने दुनिया को कई रेसलिंग दिग्गज दिए है जिसमें द अंडरटेकर,सुपरस्टार्सजिनकीजगहकंपनीमेंशायदकोईनहींलेसकताहै हल्क होगन, शॉन माइकल्स समेत कई सुपरस्टार्स शामिल है। इन सुपरस्टार्स ने पूरी दुनिया में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा WWE में रहकर न सिर्फ इन सुपरस्टार्स ने यादगार मुकाबले दिए है बल्कि दुनियाभर के फैंस को अपना दीवाना भी बना लिया है। WWE में काम करने वाले कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनकी जगह ले पाना शायद किसी भी रेसलर के लिए आसान नहीं होगा।इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स पर जिनकी जगह कंपनी में शायद कोई नहीं ले सकता है।फैंस के सबसे पसंदीदा और WWE में अपने करियर के दौरान लगभग फेस रहे जॉन सीना की गिनती कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के रूप में होती है। सीना भले ही वर्तमान में पार्ट टाइमर के रूप में हो लेकिन आज भी फैंस उनकी एंट्री पर जबरदस्त रिएक्शन देते हैं।रिंग में मुकाबलों और प्रोमो से लेकर जॉन सीना कंपनी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल होते हैं। इसके अलावा वह WWE द्वारा आयोजित चैरिटी के कार्यक्रम भी दिखते हैं। इस बात से फैंस भी सहमत होंगे की सीना की जगह किसी रेसलर के लिए आसान बात नहीं होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।