Sportskeeda's UnSKripted में इस हफ्ते जॉन सीना(John Cena) के पिता गेस्ट बनकर आए। ऐज की WWE रिंग में
Sportskeeda's UnSKripted में इस हफ्ते जॉन सीना(John Cena) के पिता गेस्ट बनकर आए। ऐज की WWE रिंग में वापसी को लेकर जॉन सीना के पिता ने बड़ा बयान यहां पर दिया। इस साल अभी तक WWE में ऐज(Edge) का जलवा चल रहा है। रॉयल रंबल(Royal Rumble) में ऐज ने वापसी की थी और अभी तक शानदार काम उन्होंने किया है। ऐज ने हाल ही में हील टर्न भी लिया और ये फैंस के लिए चौंकाने वाला पल था। ये भी पढ़ें:जॉन सीना के संभावित Hall of Fame में शामिल होने और उन्हेें इंडक्ट करने वाले दिग्गज का नाम सामने आयाWrestleMania 37 में ऐज का बड़ा मुकाबला होने वाला है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच ऐज,कोइससमयऐजकीबहुतजरूरतहैंक्योंकिऐसेरेसलरदोबाराकभीनहींमिलते डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस के बीच होगा। साल 2011 में ऐज ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था लेकिन पिछले साल रंबल मैच में वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज उन्होंने दिया था। रोमन रेंस द्वारा 2 साल पहले हील बनने के लिए तैयार नहीं होने का कारण सामने आयाजॉन सीना के पिता ने ऐज की जमकर तारीफ की और कहा इस समय WWE को इस तरह के कैरेक्टर की शख्त जरूरत है। उन्होंने कहा, WWE SmackDown में 10 साल बाद पहला मैच लड़ने से पहले ऐज ने अपने दुश्मन को दी चेतावनीऐज इस समय ब्लू ब्रांड में धमाल मचा रहे हैं और रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को उन्होंने काफी रोमांचक बना दिया है। डेनियल ब्रायन भी इस मैच में अब शामिल हो गए है और फैंस को काफी मजा आने वाला है। रेसलिंग वर्ल्ड का रह दिग्गज ऐज की इस समय काफी तारीफ कर रहा है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।