हाल ही में मेन रोस्टर में कदम रखने वाली WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को रेसलमेनिया (Wrest
हाल ही में मेन रोस्टर में कदम रखने वाली WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 में असुका (Asuka) के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला। असुका काफी लंबे वक्त से चैंपियन बनी हुई थी इसलिए अटकलें लगाई जा रही थी कि वह इस मैच में रिया रिप्ली के हाथों अपना Raw विमेंस टाइटल हार जाएंगी और कुछ ऐसा ही देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रिया रिप्ली WrestleMania 37 में असुका को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनींअब जबकि,मेंनईRawविमेंसचैंपियनबनींरियारिप्लीकेबारेमेंबातेंजोआपकोजाननीचाहिए WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली नई Raw विमेंस चैंपियन बन गई हैं, यह देखना रोचक होगा कि एक चैंपियन के रूप में वह फैंस को कितना प्रभावित कर पाती हैं और उनका अगला प्रतिदंद्वी कौन होने वाला है। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 37 में नई Raw विमेंस चैंपियन बनी रिया रिप्ली के बारे में 5 ऐसी बातों का जिक्र करने हैं जो कि आपको जाननी चाहिए।WrestleMania नाईट 1 में द मिज को बैड बनी और डैमियन प्रीस्ट के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, आप यह बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि रिया रिप्ली का कैरेक्टर द मिज से प्रभावित है। आपको बता दें, रिया को खतरनाक तरह के मैच लड़ना काफी पसंद हैं और वह इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें मिज का कैरेक्टर काफी पसंद हैं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 नाईट 2 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजरयही नहीं, रिया को मिज की यह बात भी पसंद है कि वह कितने चिड़चिड़े स्वभाव के हैं और वह जो चाहे वो कर सकते हैं। वर्तमान समय में द मिज और रिया रिप्ली दोनों ही सुपरस्टार्स रेड ब्रांड का हिस्सा हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स को Raw में एक ही स्टोरीलाइन में काम करने का मौका मिल पाता है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।