इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन (Danie
इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए शानदार मुकाबले के बाद ब्रायन को हार मिली और मैच के शर्त के अनुसार,रोमनरेंससेहारकेबादWWERawमेंडेनियलब्रायनकेलिएबेहतरीनप्रतिदंद्वी वह अब SmackDown में नजर नहीं आएंगे। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि वह आने वाले समय में Raw का हिस्सा बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 कारण जो बताते हैं कि SmackDown में डेनियल ब्रायन को मिली हार WWE के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैआपको बता दें, इस वक्त रेड ब्रांड को एक बड़े बेबीफेस सुपरस्टार की जरूरत है और डेनियल ब्रायन इस रोल में पूरी तरह फिट बैठते हैं। अगर ब्रायन Raw का हिस्सा बनते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि इस ब्रांड में कौन उनका प्रतिदंद्वी होने वाला है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनसे डेनियल ब्रायन का Raw में मुकाबला हो सकता है।WWE में कोई भी चीज हमेशा के लिए नहीं टिकती और इस वक्त Raw में रैंडी ऑर्टन और रिडल की टीम भले ही काफी शानदार नजर आ रही है लेकिन यह बात पक्की है कि आने वाले समय में टूट सकती है। आपको बता दें, ऑर्टन को वाइपर ऐसे ही नहीं बोला जाता है और वो दिन ज्यादा दूर नहीं है जब ऑर्टन, रिडल को धोखा देते हुए उन्हें RKO देकर वापस हील टर्न ले लेंगे।ये भी पढ़ें: 3 पूर्व सुपरस्टार्स जिनके लाइफ पार्टनर आज भी WWE का हिस्सा हैंइसके बाद डेनियल ब्रायन, ऑर्टन के साथ फ्यूड में आ सकते हैं। देखा जाए तो ब्रे वायट के खिलाफ फ्यूड में ऑर्टन को ज्यादा फायदा नहीं मिला था। हालांकि, डेनियल ब्रायन पूरी तरह एक बेबीफेस सुपरस्टार हैं और उनके खिलाफ फ्यूड में ऑर्टन को फैंस से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। इसी के साथ फैंस को पता चल पाएगा कि ऑर्टन कितने बेहतरीन हील सुपरस्टार हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।